भाविप द्वारा चल रहे संस्कृति सप्ताह में सेमिनार का आयोजन किया गया।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत का परिषद विकास परिषद द्वारा संस्कृति सप्ताह के पांचवे दिन श्री गांधी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय समसामयिक विषयों पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमीनार
मुख्य वक्ता सेवानिवृत प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा के सानिध्य में सत्यनारायण जागेटिया और किशोर राजपाल ने विविध विषयों शिक्षक के दायित्व , व्यक्तित्व निर्माण में शिक्षक की भूमिका , संस्कारित भावी पीढ़ी आदि विषयों पर वार्ताएं दी।
प्रधानाचार्य रजनीश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत और आभार ज्ञापित कर सनातन संस्कृति पर बोलते हुए अपने उद्बोधन से छात्राध्यापकों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में संस्कार प्रमुख भगवती देवी मूंदड़ा, मीनाक्षी भाटिया और मधु कलवार सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
भाविप द्वारा चल रहे संस्कृति सप्ताह में सेमिनार का आयोजन किया गया।
Leave a comment
Leave a comment