*जिला प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने जिला स्तरीय प्रदर्शनी का किया उद्घाटन व जिला विकास पुस्तिका का किया विमोचन*
*राजीविका की स्टाल पर राब व देसी सामग्री चख वोकल फोर लोकल के नारे को बुलंद करते हुए स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर दिया बल*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा , 12 दिसंबर। शाहपुरा ज़िले की प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने गुरुवार को शाहपुरा में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभागों द्वारा लगाई गई विभिन्न स्थलों का जायजा लिया ।
डॉ मंजू ने सर्वप्रथम पंच गौरव स्टॉल का अवलोकन करते हुए जिले के पांच गौरव के बारे में जानकारी प्राप्त कर बताया कि राज्य सरकार द्वारा पंच गौरव पर विशेष रूप से ध्यान देने एवं उसके समुचित विकास को सुनिश्चित करने हेतु इन 5 तत्वों को जिले के पंच गौरव के रूप में मान्यता देते हुए नवीन कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है। इसके उपरांत
मंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग की स्टाल का अवलोकन किया तथा इस दौरान राज्य सरकार के 1 वर्ष की वर्षगांठ पर केक को काटकर लोकल फोर लोकल नारे को बुलंद करते हुए सभी नागरिकों से महिला समूह तथा राजीविका निर्मित स्वदेशी उत्पादों के उपयोग करने के लिए आवाहन किया।
ज़िला प्रशासन , नगर परिषद एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात माननीय प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने ज़िला प्रशासन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ज़िला विकास पुस्तिका का विमोचन किया तथा प्रेस वार्ता भी की |
इस दौरान विधायक श्री लालाराम बैरवा ,
जिले के प्रभारी सचिव (IAS) श्री अनिल अग्रवाल आयुक्त , विभागीय सुधार , जिला कलेक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत , अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री सुनील पुनिया , , ज़िला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रशांत मेवाडा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।