*सरकार के एक साल पर आयोजित हुआ किसान सम्मेलनः*
*जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा , 13 दिसंबर | राज्य सरकार के निर्देशानुसार शुक्रवार को शाहपुरा पंचायत समिति सभागार शाहपुरा में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राज्य स्तर के कार्यक्रम का जिले में लाइव प्रसारण किया गया तथा कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजना की जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई तथा कृषकों से संवाद किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा जिले के 2000 कृषकों को डीबीटी द्वारा लाभान्वित किया गया।
*किसानों को सरकारी योजनाओं से किया लाभांवित*
जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को किसान सम्मेलन के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को किसानों तथा पशुपालकों को केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, सहकारिता तथा गोपालन विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं जैसे पर ड्रॉप मोर क्रॉप, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना, पन्नाधाय बाल गोपाल योजना, अमृत आहार योजना, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना आदि योजनाओं में आवेदन प्रक्रिया तथा लाभ की जानकारी दी। अंत में संयुक्त निदेशक महोदय द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले अतिथियों एवं कृषको का आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम का मंच संचालन श्री परमेश्वर कुमावत अध्यापक के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अनिल अग्रवाल (आयुक्त विभागीय जाँच ) जिला प्रभारी सचिव, जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, जहाजपुर उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा, , रमेश चंद्र आमेटा संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार शाहपुरा व कृषि एवं उद्यान व पशुपालन विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी एवं जिले की कृषि संकाय में विद्यालय व महाविद्यालय में अध्यनरत छात्राएं एवं लाभान्वित कृषिकों मौजूद रहे ।