विधायक सांखला ने ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में 1077 बालिकाओं को साईकिले व 41 टेबलेट एवं 30 कौशल किट बांटें
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे ब्लॉक स्तरीय निशुल्क साइकिल वितरण एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण तथा वोकेशनल शिक्षा के अंतर्गत कौशल किट का वितरण विधायक जब्बर सिंह सांखला के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। |कार्यक्रम में अध्यक्षता प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़,विशिष्ट अतिथि भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हनुमत सिंह राठौड़ ने की । कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को 41 टेबलेट व 30 कौशल किट तथा 1077 बालिकाओं को साईकिल वितरित की गई |इस अवसर पर विधायक सांखला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को ऐसे पारितोषिक देकर उत्साहवर्धन किया जाता है,जिससे छात्र इनका सदुपयोग कर शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति करें | कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य रामलाल सोलंकी,जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भेरूलाल पाराशर, सरपंच हुरड़ा शायरी देवी जाट, लड्डू बना, पंचायत समिति सदस्य गणेश देवासी, दीपक सेन,महामंत्री कालूराम भाम्भी, मिश्रीलाल बलाई,गजराज जाट, अशोक अजमेरा, ललित मेवाड़ा, विकास आचार्य, सरपंच प्रतिनिधि बड़ला सत्यनारायण बलाई,सीबीईओ सत्यनारायण नागर, एसबीईओ रविन्द्र जांगिड़, शिव कुमार टेलर, सन्दर्भ व्यक्ति देवेंद्र देव जोशी,रामकिशन कुमावत, पीईईओ नन्द किशोर शर्मा सहित ग्रामवासी एवं छात्र -छात्रा मौजूद थे।
विधायक सांखला ने ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में 1077 बालिकाओं को साईकिले व 41 टेबलेट एवं 30 कौशल किट बांटें
Leave a comment
Leave a comment