*राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जयपुर में विशाल आमसभा 17 दिसंबर को, भीलवाड़ा से जाएंगे हजारों कार्यकर्ता*
*विधानसभा स्तर पर व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किए बस प्रभारी*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा। राजस्थान सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 17 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाली देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल आमसभा में भीलवाड़ा जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी को लेकर जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं विधायक उदयलाल भडाना, लादूलाल पीतलिया, गोपाल खंडेलवाल, जब्बर सिंह सांखला, महापौर राकेश पाठक के सान्निध्य में बैठक आयोजित हुई।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने जिले से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं को जयपुर पहुंच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल आमसभा में सम्मिलित होने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओ को जयपुर ले जाने के लिए भाजपा द्वारा विधानसभा स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। भीलवाड़ा में विजय लड्ढा, जहाजपुर में कन्हैयालाल जाट, मांडलगढ़ में अनिल पारीक, सहाड़ा में रामेश्वर छीपा, शाहपुरा में बजरंग सिंह राणावत, मांडल में भैरूलाल गाडरी, आसींद में गोविंद सिंह चुंडावत को बस प्रभारी नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिले से सभी कार्यकर्ता बसों से 16 दिसंबर रात्रि में रवाना होंगे और 17 दिसंबर प्रातः जयपुर में आयोजित विशाल आमसभा में भाग लेंगे।
बैठक में जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, जिलाध्यक्ष प्रवास प्रमुख मनोज बुलानी, जिला सोशल मीडिया संयोजक अजीत केसावत, विधानसभा संयोजक अशोक तलाइच, सभी विधानसभा क्षेत्रों के बस प्रभारी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।