
महावीर इन्टरनेशनल शाखा के तत्वावधान में सात दिवसीय चिकित्सा शिविर हुआ शुरू।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय महावीर इंटरनेशनल शाखा के तत्वाधान में 7 दिवसीय एक्यूप्रेशर एवं नाड़ी वैद्य व ब्लड की संपूर्ण जांच कैंप का शुभारंभ रविवार को पारसनाथ भवन, टीकम चौराहा पर हुआ। संस्था के सचिव विपिन मेहता ने बताया कि शिविर में महावीर इंटरनेशनल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर विनोद कुमार चोरड़िया, विजयनगर-ब्यावर के क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर तेजमल बुरड़, नगरपालिका अध्यक्ष सुमित कालिया व पूर्व पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर के आतिथ्य में हुआ। शिविर में भाजपा मंडल अध्यक्ष इंदरचंद चपलोत, कांग्रेस नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारीक भी मौजूद थे ।शिविर में एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट डॉक्टर सत्यनारायण चौधरी व डॉक्टर जूही चौधरी (जोधपुर) व प्रसिद्ध नाड़ी वेदाचार्य व ज्योतिषाचार्य डॉक्टर श्री पुरुषोत्तम पारीक,हिसार (हरियाणा) द्वारा उपचार किया जा रहा है तथा साथ ही विश्व स्तरीय थायरोकेयर लैब,मुंबई द्वारा विभिन्न प्रकार की आवश्यक ब्लड की जांचे मात्र ₹1200 की रिहायर्ती दर में की जाएगी। शिविर 15 से 21 दिसंबर तक रहेगा, जिसमें गुलाबपुरा व आसपास के क्षेत्र के अनेको रोगी बंधुओं को लाभ मिलेगाI क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर तेज मल बुरड़ द्वारा श्रेष्ठ सेवा कार्य हेतु गुलाबपुरा केंद्र के संरक्षक वीर फतेह लाल काठेड को सम्मानित किया गया। शिविर में क्लब अध्यक्ष महेंद्र सोनी, सहसचिव नोरतमल चपलोत,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौधरी,सत्येंद्र गर्ग,अनुराग काकरिया, बंसीलाल दोषी,महावीर बिलाला, महेंद्र चौधरी, महावीर लड्ढा ,निहालचंद संचेती,गौतम आंचलिया, रमेश दोषी,गोपाल मुनोत,मनोज सेठी, वीरेंद्र लोढ़ा,अनिल संचेती, ज्ञानचंद चौधरी,शांति लाल डांगी, लक्ष्मी लाल धम्मानी,विनीत डांगी ,विकास आचार्य, भंवर सिंह मेहता,एडवोकेट प्रदीप रांका, पत्रकार राज कुमार पाटनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। शिविर प्रारंभ से पूर्व ही 25 रोगी भाई बहनों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है एवं रजिस्ट्रेशन 7 दिवस तक गतिमान रहेगा।शिविर का संचालन सचिव विपिन मेहता द्वारा किया गया । अंत में सभी अतिथियो का आभार फतेह लाल काठेड द्वारा किया गया। साथ ही संस्था द्वारा पर्यावरण रक्षा हेतु प्लास्टिक का उपयोग ना करते हुए जन जागृति अभियान का भी शुभारभ किया गया।