महुआ की छात्रा का MBSS, NEET -PG में हुआ चयन।
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ कस्बे की प्रतिभा ने MBBS छात्रा डॉ,प्रतिभा ने अपने गांव से अध्ययन प्रारम्भ करते हुए MBBS की पढ़ाई पूरी की। पहले ही प्रयास में नीट पी जी में एम डी एनेस्थीसिया आर एन टी मेडिकल कॉलेज उदयपुर में प्रवेश लिया। गांव पहुंचने पर परिवार से पिता सत्य प्रकाश खटीक उप प्रधानाचार्य, माता शीला खटीक प्रधानाध्यापिका,बहन शिवानी आई आई टी रूड़की, प्रेम चन्द, राजकुमार, दीपक, कुनाल ने गुलदस्ता, मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दी।