सांचौर मठ के श्री 1008 श्री श्रवण पुरी जी महाराज ने श्री माधव गौ उपचार केन्द्र का किया अवलोकन।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री माधव गौ उपचार केंद्र गौशाला का श्री श्री 1008 श्री श्रवण पुरी जी महाराज मठ मेडा जागीर सांचौर गुरुदेव ने अवलोकन किया व कहा कि गौ माता की सेवा को ही सच्ची सेवा बताया है, गौ माता ही भवसागर को पार कराती है, गुरुदेव का श्री माधव गौ उपचार समिति के सदस्य कमल शर्मा, मुकेश शर्मा, सांवर लाल भील ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार किया। इस दौरान गुरुदेव के शिष्य बलवन्त, रामप्रसाद, मांगी लाल साथ में उपस्थित रहे।
सांचौर मठ के श्री 1008 श्री श्रवण पुरी जी महाराज ने श्री माधव गौ उपचार केन्द्र का किया अवलोकन। =====
Leave a comment
Leave a comment