श्री सिद्ध गणेश मंदिर बस स्टैंड पर पोष बड़ा का आयोजन बुधवार शाम को।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय बस स्टैंड स्थित श्री सिद्ध गणेश जी के मंदिर पर पोष बड़ा का आयोजन बुधवार शाम को होगा । श्री सिद्ध गणेश मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भाजपा जिला मंत्री अमरसिंह चौहान ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भगवान् श्री गणेश जी के मंदिर में पोष बड़ा का कार्यक्रम किया जा रहा है, बुधवार को शाम साढ़े पांच बजे महाआरती के बाद पोष बड़ा का भोग लगाकर प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया जायेगा। पोष बड़ा आयोजन को लेकर मंदिर कमेटी अध्यक्ष अमरसिंह चौहान, सम्पत सैन, अशोक कुमार, गोपाल सिंह, महेन्द्र सिंह सहित पदाधिकारी ने सभी तरह की तैयारीया कर ली गई है।