श्री माधव गौ उपचार केन्द्र की टीम घायल गौ माता की ली सुध।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री माधव गौ उपचार केन्द्र की टीम ने घायल गौ माता की सुध ली, किया मौके पर इलाज। जूना गुलाबपुरा रोड पर खेत में एक गाय के पैर पर चोट लग कर गहरा घाव हो गया था, जिसकी सूचना पर श्री माधव गौ उपचार केंद्र के मुकेश कुमार शर्मा, सत्यनारायण प्रजापत, जगदीश चौबे, शिवराज सिंह मौके पर पहुंचे पीड़ित गौवंश का एलएसए अंकित गर्ग द्वारा प्राथमिक उपचार कर समाजसेवी संपत सुराणा की क्रेन वाली गाड़ी में रेस्क्यू किया। पीड़ित गौवंश को उपचार केंद्र लाकर इसका उपचार शुरू किया गया। इस दौरान केंद्र पर कमल शर्मा, कन्हैया लाल सोमानी, सूरजकरण लड्ढा, नवनीत जांगिड, सुरेन्द्र जांगिड, बजरंग शर्मा, रतन शर्मा, भागचंद नुवाल सहित मौजूद थे।
श्री माधव गौ उपचार केन्द्र की टीम घायल गौ माता की ली सुध। =====
Leave a comment
Leave a comment