महिलाओं एवं बालिकाओं की निः शुल्क कटिंग कर छोटी बहिन का मनाया जन्म दिन।
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ कस्बे में मेन बाजार में स्थित श्री देव ब्यूटी पार्लर में लीला शर्मा ने अपनी छोटी बहिन नीतू शर्मा के जन्म दिन के उपल्क्ष पर विशेष निःशुल्क एक दिवसीय ऑफर रखा जिसमें कटिंग,थेडिंग,अपलीप्स,कर महिलाओं,बालिकाओं के लिए निःशुल्क सेवा देकर अपनी छोटी बहिन नीतू शर्मा का जन्मदिन मनाया।इस मौके पर ब्यूटी पार्लर पर सीखने वाली स्टूडेंट सहित आदि मौजूद रहे।