ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा ने लोहड़ी पर्व बड़ी श्रद्धा व भावना से मनाया ।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा द्वारा सोमवार को लोहड़ी पर्व बड़ी श्रद्धा और भावना धूमधाम से मनाया गया। बिजयनगर गुरुद्वारा साहिब में शाम दीवान में श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ आयोजन हुआ व कीर्तन दरबार बीबी हरप्रीत कौर जी, भाई साहब अमरजीत सिंह जी बूंदी वाले ने संगत को कथा में बताया की लोहड़ी का पर्व मकर संक्रांति के एक दिन पहले मनाया जाता है। फिर आग जलाई जाती है साथ ही आग के आस-पास घेरा बनाकर सगुन किया जाता है। साथ ही लोहड़ी के दिन घर की सुख-शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की जाती है। संपूर्ण समाप्ति उपरांत गुरु महाराज का अटूट लंगर वितरित किया गया। ट्रस्ट के प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा, संरक्षक गुरुभेज सिंह टुटेजा, कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह टुटेजा, सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा , तरनदीप सिंह टुटेजा पत्रकार , सुरेंद्र जुनेजा, अगम सिंह टुटेजा, नंदलाल तीर्थवानी, मनदीप सिंह, हरमीत सिंह टुटेजा, दिनेश वर्मा, रामस्वरूप दाधीच, गौरव जैन, संदेश मेवाड़ा, कुलदीप शेखावत, आलोक पवार, हेमंत पेशवानी, भावना कौर, गुरचरण कौर, एडवोकेट गुरप्रीत कौर,रजनी कौर, मनजीत कौर, गुरु प्रीत कौर, दीपमाला जुनेजा, जोगेंद्र कौर, आशा विनायक, मुस्कान कौर आदि सदस्य मौजूद थे। यह जानकारी ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा के सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा दी।
ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा ने लोहड़ी पर्व बड़ी श्रद्धा व भावना से मनाया*
Leave a comment
Leave a comment