वैष्णव को हुरडा व खटीक को गुलाबपुरा जन अधिकार मंच के अध्यक्ष बनाये।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) जन अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष गौरव जीनगर एवं जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा शंभू कीर की अनुशंसा से व जिला महामंत्री ओमप्रकाश दायमा की सहमति से आसींद विधानसभा की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया, जिसमें हुरडा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जन अधिकार मंच के अध्यक्ष पद पर हुरड़ा के अभिषेक वैष्णव एवं गुलाबपुरा नगर मंडल में मनीष कुमार खटीक को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है! ओम दायमा ने दोनों नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि दोनों अपनी कार्यकारिणी बनाये व अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे!
वैष्णव को हुरडा व खटीक को गुलाबपुरा जन अधिकार मंच के अध्यक्ष बनाये।

Leave a comment
Leave a comment