मैराथन सानिया का सिख समाज ने किया स्वागत अभिनंदन ।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
कश्मीर से कन्याकुमारी तक को मैराथन का जज्बा लेकर रॉयल सैनिक स्कूल परबतसर की छात्रा हरियाणा की रहने वाली सानिया पांचाल का बिजयनगर पहुंचने पर सामाजिक संस्था सिख समाज ने स्वागत अभिनंदन किया गया । ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा संरक्षक एवं पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा,सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा ,कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह टुटेजा ,तरनदीप सिंह टुटेजा पत्रकार ,हरमीत सिंह टुटेजा, रामस्वरूप दाधीच, आलोक पवार, संदेश मेवाड़ा ,दिनेश वर्मा, श्याम सुंदर शर्मा ,गौरव जैन, ने सानिया का माला एवं दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन एवं स्वागत किया। सानिया ने सिख समाज के सदस्यों को बताया कि देश के तिरंगे एवं सैनिकों के सम्मान में तथा लड़कियों को हौसला देने के
उद्देश्य से 13 दिसंबर 2024 को जम्मू कश्मीर के लाल चौक से मैराथन दौड़ की शुरुआत कर जम्मू, हिमाचल, पंजाब एवं हरियाणा होते हुए राजस्थान में प्रवेश किया है। इस मैराथन का समापन कन्याकुमारी में होगा। इस दौरान पूर्व पार्षद गुरु भेज सिंह टुटेजा ने सानिया की मैराथन की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा आप निश्चित रूप देश की बेटियों के प्रेरणास्रोत हो। 15
वर्ष की उम्र में जो जज्बा दिखाया है, इससे साबित होता है कि अगर मातृशक्ति ठान ले तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है। आपके हौसले को बिजयनगर सिख समाज सेल्यूट करता है।
सानिया के पिता सुरेश, माँ उषा एवं सैनिक स्कूल के दुर्गा सिंह ने कहा सिख समाज बिजयनगर द्वारा किए गए इस उत्साह वर्धन से सानिया का मनोबल बढ़ेगा।
मैराथन सानिया का सिख समाज ने किया स्वागत अभिनंदन

Leave a comment
Leave a comment