
राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत विद्यालय में वार्ता का आयोजन।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया | वार्ता मे विशेषज्ञ के रूप में सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ राजस्थान के गणित विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष एवं प्रोफेसर जुगल किशोर प्रजापत उपस्थित रहे| कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य नंदकिशोर शर्मा द्वारा विद्यार्थियों के समक्ष राष्ट्रीय आविष्कार अभियान का महत्व समझा कर एवं विशेषज्ञ का परिचय करवा कर की गई | विशेषज्ञ ने बताया कि गणित के क्षेत्र में रामानुजन का क्या योगदान है| उन्होंने उनके जीवन के कई रोचक तथ्य तथा उपलब्धियां विद्यार्थियों से साझा की| इस दौरान विज्ञान क्लब की प्रभारी प्राध्यापक हर्षिता गुप्ता ,सह प्रभारी प्राध्यापक दीक्षा सिंघल,खेमाराम ठोलिया, रामगोपाल गुर्जर उपस्थित रहे |विद्यालय स्टाफ के अक्षत गुप्ता, कुलदीप दिवाकर,बृजेश दाधीच, आशा जोरवाल,रतन देवी विश्नोई सहित मौजूद थे |