कला शिक्षण शास्त्र में भवानी शंकर भट्ट
एवं वर्षा चौहान का राज्य स्तर पर चयन
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग मे आयोजित समृद्धि कार्यक्रम के तहत कला शिक्षण शास्त्र पर भवानी शंकर भट्ट एवं वर्षा चौहान ने अपनी रोचक प्रस्तुति देकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दोनों अध्यापकों ने महात्मा कबीर पर अपनी प्रस्तुति कठपुतली संगीत एवं नाट्य विधा से दी। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य आशा कचोलिया ने बताया कि दोनों प्रतिभागी राज्य स्तर पर कला शिक्षण शास्त्र विधा में प्रस्तुति देंगे । सीबीईओ राजेश कुमार शर्मा ,ऐसीबीईओ माधव सिंह ,अक्षय राज झाला एवं प्रधानाचार्य अंजू सोहेल ने दोनों प्रतिभागियों को बधाई दी।