
राजकीय विद्यालय सूरजपुरा,चैनपुरिया में वार्षिकोत्सव मनाया गया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव ) राजकीय विधालय सूरजपुरा व चैनपुरीया में वार्षिकोत्सव मनाया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर नृत्य किया गया व विद्यालय में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले व विद्यालय का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक व ट्रॉफ़ी देकर उत्साहित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अशोक कुमार अजमेरा व अध्यक्षता पी ओ मैडम हेमलता बघेल, कविता मारू, जिला मंत्री रेखा देवी अजमेरा एवं विशिष्ट अतिथि उपसरपंच हरनाथ गुर्जर, छोगाराम गुर्जर, भंवर लाल टेलर, कैलाश जाट, गोपाल गुर्जर,लालचंद गुर्जर, रामपाल बैरवा, राजेश कुमावत, जगदीश कुमार, अंबालाल गुर्जर, भागचंद गोस्वामी, सांवरलाल गुर्जर, देवीलाल गोस्वामी,पूरणमल बैरवा, साँवरलाल बैरवा,टीकम पवार,शिमला जाट, राधादेवी गोस्वामी, नारायणी गुर्जर, जमुनालाल गुर्जर, सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद थे। विद्यालय प्रधानाध्यापक कविता मारु ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।