
*कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने किया ग्रीन लिटिल बेबी श्रेया कुमावत के टेरिस गार्डन का विजिट*
*बच्चों और बड़ो को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रही*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा । कलेक्टर राजेंद्र शेखावत ने ग्रीन लिटिल बेबी के नाम से मशहूर पर्यावरण प्रेमी श्रेया कुमावत के घर पर बने टेरिस गार्डन का दौरा किया। श्रेया कुमावत के घर पहुंचने पर कलेक्टर महोदय का माता-पिता रामधन कुमावत एवं संतरा कुमावत ने स्वागत किया इस मौके पर वार्ड पार्षद डॉक्टर इशाक खान भी मौजूद रहे। श्रेया ने अपने टेरेस गार्डन के बारे में कलेक्टर महोदय को जानकारी दी कि किस तरह से वह घर पर मेडिसिनल हर्बल प्लांट, वेजिटेबल्स एवं फ्लावर प्लांट्स इत्यादि घर पर बने किचन वेस्ट से खाद और ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करके ऑर्गेनिक सब्जियाँ पैदा करती हैं साथ ही हजारों लोगों को इन सभी पौधों के बीज और पौधे निःशुल्क उपलब्ध करवाती हैं वर्तमान में टेरेस गार्डन में सैकड़ों तरह के फ्लावर प्लांट्स वेजिटेबल एवं मेडिसिनल पौधे लगे हुए हैं *कलेक्टर शेखावत ने श्रेया कुमावत की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस उम्र में पर्यावरण के प्रति इतनी जागरुकता होना बहुत बड़ी बात है* साथी उन्होंने श्रेया की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि निरंतर इस तरह के कार्य करते रहो जिससे समाज, देश और पर्यावरण को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। साथ ही बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने की बात कही ।
इस मौके पर वार्ड के पार्षद डॉ. इशाक खान, पार्षद मुबारक हुसैन और विशाल चौधरी (CHO ) रामलाल चौधरी आदि मौजूद रहे।