
*सेवा भारती शाहपुरा में भामाशाहों ने सहयोग किया*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
सेवा भारती अपने समाज के अभावग्रस्त, उपेक्षित एवं पीड़ित बंधुओं के उत्थान, विकास हेतु सेवारत एक अखिल भारतीय संगठन है जो शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत हैं , सेवा भारती का उद्देश्य आत्मनिर्भर स्वावलंबी, शिक्षित, स्वस्थ एवं समरस समाज का निर्माण करना है, समाज का तन मन धन से सहयोग लेकर समरस समाज का निर्माण करना ‘ हिन्दव सहोदरा: सर्वे, न हिन्दू पतितों भवेत्। का विराट रूप का दर्शन करना है ।
इस कार्य को बढ़ाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश धाबाई, संदीप आर्य, शशिकांत शर्मा, जसवंत आर्य, योगेश कुमावत, हेमराज खटीक , डॉ जलदीप पथिक,मायाकांत आचार्य, विक्रांत शर्मा, विक्रम सिंह, विपिन कुमावत, प्रिती कुमावत, गणेश पारीक, कमलेश अग्रवाल आदि सेवा निधि सेवा भारती के जिला अध्यक्ष प्रहलाद सनाढ्य, भीलवाड़ा विभाग वानप्रस्थ कार्यकर्ता घनश्याम सोनी को धन का सहयोग कर, सेवा एक अभियान बनें, एक आंदोलन बने में सहयोग किया ।