महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की आंखें हुई नम
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय महुआ में सेवानिवृत्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकुमार सेठिया एवं विशिष्ट अतिथि कमलेश कुमार अजमेरा सत्यनारायण वर्मा जगदीश धाकड सुरेश मीणा पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रामलाल मीणा को माला पहनाकर स्वागत किया गया
आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए वरिष्ठ अध्यापिका अनीता रजवानिया ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस बीच कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। इस दौरान सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य विमला आचार्य ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया।