हुरडा विधालय में जिंक सीएसआर के तहत सुलभ शौचालय का निर्माण।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा विधालय में जिंक सीएसआर के तहत सुलभ शौचालय का हो रहा निर्माण। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के CSR प्रमुख अभय गौतम ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हुरडा ब्लॉक हुरडा में CSR के तहत निर्माणाधीन छात्र और छात्रा के सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के CSR फंड से जिर्णोद्धारित और नवाचारित नन्द घर का भी निरीक्षण किया एवं नामांकन वृद्धि के संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा से जानकारी ली । दौरान विद्यालय में CSR कॉर्डिनेटर जसराज रैगर, इंजीनियर रोहित चौहान, विद्यालय स्टॉफ देवदत्त पारीक,हेमन्त पाराशर, रेणु तिवारी और प्रीति शर्मा उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया।
हुरडा विधालय में जिंक सीएसआर के तहत सुलभ शौचालय का निर्माण।

Leave a comment
Leave a comment