
*दौलतपुरा में चल रही नरेगा में ,वित्तिय साक्षरता शिविर के तहत ग्रामीणों को बैंकिंग जानकारी दी*
*द वॉयस ऑफ राजस्थान न्यूज़ -परमेश्वर दमामी बनेड़ा***
शाहपुरा ब्लॉक के दौलतपुरा ग्राम पंचायत मे शनिवार को वित्तीय साक्षरता केम्प का आयोजन किया गया । जिसमे अग्रणी जिला बैंक अधिकारी सुदेश सेंटर मैनेजर गायत्री शर्मा आयोजित कैम्प में उपस्थित हुई। अग्रणी जिला बैंक अधिकारी सुदेश ने डिजिटल लेनदेन, अटल पेंशन योजना,खाते मे नॉमिनी रखना के बारे में जानकारी दी, अटल पेंशन सुकन्या समृद्धि योजना, सेंटर मैनेजर गायत्री शर्मा ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , अटल पेंशन योजना के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के बारे में जानकारी दी । साइबर फ्रॉड से बचने के बारे में जानकारी दी , वित्तीय साक्षरता के प्रति कैसे जागरूक करे , फ्रॉड से कैसे बचे ,बचत करने से क्या फायदे है , प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना , प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना के बारे में बताया । बैंकिंग योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया केम्प मे मेट शिवराज कुम्हार,महावीर ,रामचंद्र, रुकमा शांति सहित सैकड़ों की तादाद में ग्रामवासी उपस्थित हुए।