
संत नामदेव ज्ञानोदय दिवस मनाया
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
श्री विठ्ठल नामदेव सेवा समिति शाहपुरा द्वारा आज पावन पर्व बसंत पंचमी को भगवान श्री चारभुजा नाथ दर्जीयान मंदिर एजेंसी मोहल्ला मे संत शिरोमणि नामदेव महाराज का ज्ञानोदय दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. प्रात :10बजे यज्ञ (हवन )का कार्यक्रम रखा गया. स्वस्ती वाचनम, शान्तिकरणम, प्रार्थनोपासनामंत्रम का पाठ किया गया. बसंत पंचमी के वेद मंत्रो एवं वैदिक श्रीसूक्तम के मंत्रो द्वारा आहुतियाँ लगा कर विश्व कल्याण, सु :ख, शान्ति, समृद्धि एवं आरोग्यता की कामना की गई.यज्ञ प्रार्थना व राष्ट्रीय प्रार्थना द्वारा देश मे प्रेम भावना, खुशहाली व योगक्षेमकारी स्वाधीनता के लिए मंगलकामनाएं की गई. यज्ञ मे नामदेव सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र बुला, राम स्वरूप तोलम्बिया, सत्य नारायण तोलम्बिया, कन्हैया लाल सर्वा, राजेन्द्र कुमार सर्वा, राकेश नेगी, गोपाल किजड़ा, आशीष बुला, आजाद सर्वा, गोपाल राजगुरु किजड़ा राधेश्याम अग्रवाल, महिला मंडल अध्यक्षा गोपाल देवी सर्वा, कांता देवी तोलम्बिया, चंचल देवी बुला, रीना बुला, प्रमिला किजड़ा, मंजू बुला, रेखा सर्वा, न . मंजू सर्वा, रुप लता टेलर आदि ने आहुतियाँ दी. अंत मे भगवान विठ्ठल व संत शिरोमणि नामदेव महाराज की आरती की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया.