गंगापुर में श्याम बाबा का सजा दरबार ,भव्य कीर्तन का आयोजन
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
श्याम सालासर सोसायटी गंगापुर में हुआ बाबा श्याम का भव्य कीर्तन व दरबार सजाया गया । जिसमें गायक कलाकार चंचल मालवीय भीलवाड़ा व दिनेश पहुनां ने अपनी प्रस्तुति दी।
तेरा दरबार जहां से न्यारा है,,,,,,, ओ बाबा तू खाटू बुलाता रहे और में आता रहूं ,,,,, जैसे शानदार भजनों से श्रद्धालुओ को नाचने पर मजबूर कर दिया। कीर्तन में श्री खाटू श्याम ज्वेलर्स गंगापुर के अजय सोनी . पवन समदानी. संजय रुइया. चमन लोसर. सुनील तिवारी. दिलीप सिंह एवं समस्त श्याम प्रेमी मौजूद रहे।