निशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर में 85 रोगी हुए लाभान्वित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति द्वारा माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित कैंप में 85 रोगी हुए लाभान्वित। संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने बताया की कैंप में वरिष्ठ डॉक्टर आर के चंडक ने अपनी सेवाए प्रदान करते हुए 85 मरीजों को सेवा प्रदान की व निशुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में अनिल चौधरी ने मरीजों को मृगी रोग से बचाव व योगा के बारे में विस्तार से समझाते हुए इसके नियमित रूप से करने पर जोर दिया। प्रेमचंद नाहटा एवं सुनील कोठारी ने सभी मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामना देते हुए संस्था के कार्यों की सराहना की।
मंत्री पदमचंद खटोड़ ने संस्था की गतिविधियों के बारे में एवं लाभार्थी परिवारों का स्वागत अभिनंदन किया। कोषाध्यक्ष राजेंद्र चोरड़िया ने आभार व्यक्त किया। शिविर के लाभार्थी स्वर्गीय श्रीमती प्रेम देवी, स्वर्गीय श्री टीकम चंद कोठारी की पुण्य स्मृति में सुनील कुमार , महेन्द्र कुमार , कृष्ण कुमार ,गौतम कुमार कोठारी जालिया/ब्यावर एवं स्वर्गीय श्री लादू लाल नाहटा की पुण्य स्मृति में शांतिलाल , ज्ञानचंद , प्रेमचंद , नोरतमल , अखिल कुमार नाहटा गुलाबपुरा रहे। संस्था के मदन लाल लोढ़ा, देवकरण कोठारी,मूल चंद नाबेडा,सुरेश लोढ़ा, सुशील चौधरी, शांति लाल डांगी,
पारस देवी, प्रिया नाहटा,अनिता रांका, पूजा कोठारी, सहित गणमान्य व्यक्तियो ने सेवाएं प्रदान की
निशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर में 85 रोगी हुए लाभान्वित।

Leave a comment
Leave a comment