नई शराब नीति के विरोध में उतरे ठेकेदार, 2 घण्टे दुकानें बंद रख जताया विरोध, 9 को महारैली।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में नई शराब नीति के विरोध में प्रदेश भर में मंगलवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक 2 घंटे शराब की दुकानों के शटर डाउन रहे। 9 फरवरी को प्रदेश भर के शराब ठेकेदारों की जयपुर में महारैली होगी। शराब ठेकेदार घनश्याम जेठवानी ने बताया की
शराब नीति एवं अन्य मांगों को लेकर शराब ठेकेदार लगातार अपनी मांगों को उचित मंच पर उठा रहे हैं, ज्ञापन दे रहे हैं, धरना दे चुके और सरकार को अपनी मांगों से अवगत करा चुके, लेकिन उसके बाद भी सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही जिस कारण प्रदेश के शराब व्यवसाइयों को परेशानी का सामना करना पड रहा है, एक ओर उन्हें आर्थिक बोझ तले दबाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर प्रशासन की व्यवस्थाओं का खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड रहा है, ऐसे में मांगे पूरी नहीं होने पर आज प्रदेशव्यापी बंद का आव्हान किया गया है, जिसके तहत मंगलवार दो घंटे सुबह 10 से 12 बजे तक शराब की दुकाने बंद रही। आबकारी नीति वर्ष 2025-26 एवं 29 के खिलाफ अनुज्ञाधारियों की ओर से विरोध दर्ज कराया जा रहा है। जेठवानी ने बताया की मुख्य मांगों में पुरानी सभी प्रकार की पेनेल्टियां समाप्त किए जाने, शराब की दुकानें खोलने का समय रात्रि 11 बजे तक किया जाने, गांरटी पूर्ति करने वाले ठेकेदारों की जब्त धरोहर राशियां तुरंत प्रभाव से लोटाए जाने, मंहगाई के अनुसार शराब ठेकेदारों का कमीशन कम से कम 20 प्रतिशत और बढ़ाया जाना चाहिए एवं शराब ठेकों से पुलिस का हस्तक्षेप पुर्णत-समाप्त किया जाना चाहिए ।
नई शराब नीति के विरोध में उतरे ठेकेदार, 2 घण्टे दुकानें बंद रख जताया विरोध, 9 को महारैली।

Leave a comment
Leave a comment