
शाहपुरा में मकान खुदाई में पार्श्वनाथ भगवान की मूर्ति मिली
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा | शाहपुरा तहसील के बलान्ड में एक मकान की नीवं खुदाई के दौरान भगवान पाश्वनाथ की विशाल प्रतिमा निकली है। इससे शाहपुरा के जैन समाज में छाई खुशी की लहर छा गयी है। गांव में भी मूर्ति के निकलने से ग्रामीण जमा हो गये है। सूचना पर शाहपुरा एसडीओ व तहसीलदार मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे है। प्रशासन मूर्ति का आंकलन करवा रहा है।
