
आर्य समाज मंदिर में यज्ञोपवीत संस्कार का हुआ आयोजन
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141
शाहपुरा।
शाहपुरा आर्य समाज मंदिर में यज्ञोपवीत संस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आर्य समाज के मंत्री सुनील कुमार बेली ने जानकारी देते हुए बताया की आर्य समाज मंदिर बालाजी की छतरी शाहपुरा में जय देव जोशी एवं सत्यकाम जोशी के दोनों पुत्र क्रमश चिरंजीवी सोमदेव तथा चिरंजीवी पुलकित का यह जो यज्ञोपवीत संस्कार का कार्यक्रम आचार्य गोपाल राजगुरु के सानिध्य में यह सब कार्यक्रम संपन्न किया गया तथा इस कार्यक्रम में आर्य बंधु एवं आर्य सभासद ने आशीर्वाद देखकर दोनों को दीर्घायु की कामना की इस मौके पर आर्य समाज से जुड़े कई आर्य बंधु उपस्थित रहे।