
*144 वर्ष के अमृत महाकुम्भ के पावन पर्व पर 144 मीटर लम्बी चुन्दड़ी ओढ़ाऐंगे*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा:– प्रयागराज महाकुम्भ के पावन पर्व पर मेवाड़ भूमि भीलवाड़ा से गये 350 भक्तों के विशाल जत्थे द्वारा माँ गंगा , यमुना व सरस्वती के संगम पर “चुन्दड़ी महोत्सव” का आयोजन होगा|
विश्व हिन्दू परिषद् बद्रीलाल सोमानी ने बताया कि तीर्थ क्षेत्र प्रयागराज में हर वर्ष एक महिने के लिए माघ मास में, माघ मेले का आयोजन होता है! प्रयागराज में हर छह वर्ष बाद अर्द्धकुम्भ का मेला भरता है! प्रयागराज में ही हर 12 वर्षो बाद महाकुंभ का आयोजन भी होता है | प्रयागराज में हर 12 युग के बाद “अमृत महाकुंभ” का आयोजन भी होता है! प्रयागराज में 144 वर्ष बाद यह 12 युग का संजोग बना है! मेवाड़ भूमि भीलवाड़ा के सनातनी भक्तों द्वारा इस पावन पर्व पर 144 मीटर लंबी “चुन्दड़ी” गंगा मैया को पूजा अर्चना के पश्चात ओढ़ाऐंगे | ऐसा आयोजन इस वर्ष प्रयागराज महाकुम्भ में पहली बार होगा |
प्रयागराज महाकुंभ में इस भव्य “चुंदड़ी महोत्सव” आयोजन में 144 जोड़े , 144 मीटर की चुंदड़ी, 144 अमृतमयी वर्ष की पूर्णता पर माँ गंगा के पावन श्रीचरणों में सनातनी भक्तों द्वारा समर्पित कर सम्पूर्ण विश्व की मंगल कामना की आराधना गंगा मैया से करेंगे!