गांधी विद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह मनाया आयोजित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। विधालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सुमित काल्या नगर पालिका चेयरमैन,विशिष्ट अतिथि, भामाशाह रफीक मोहम्मद मंसूरी, मैनेजर महावीर प्रसाद लढा, अध्यक्ष चेतन भूरानी,डॉ. रजनीश शर्मा, राजकुमार पाटनी पत्रकार, कथावाचक ज्योति किशोर, ,छात्र कुल कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनल नाथ योगी , उपाध्यक्ष रिकू जाट एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण नागर सी.बी. ई. ओ.ने की। संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया। वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह द्वारा अतिथियों को दुशाला व चिन्ह देकर सम्मान किया। व्याख्याता भँवरलाल सामरिया ने वर्ष भर की उपलब्धियां का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें विद्यालय का परीक्षा -परिणाम, खेलकूद, साहित्यिक सांस्कृतिक गतिविधियों और भौतिक विकास में भामाशाहओं के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुख्य अतिथि सुमित काल्या ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि विद्यार्थी जीवन निर्माण में विद्यालय का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथि रफीक मोहम्मद मंसूरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की सलाह दी।विद्यार्थियों के उच्च अध्ययन हेतु जरूरतमंद एक-छात्र एक – छात्रा का कॉलेज शिक्षा का संपूर्ण खर्च उठाने की घोषणा की ।कार्यक्रम के अध्यक्ष सत्यनारायण नागर ने बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों के लिए सन्देश दिया कि मानसिक रूप से तैयार रहकर तैयारी करें। छात्र कुल अध्यक्षा सोनल नाथ योगी द्वारा अपने विद्यालय के अनुभव विद्यार्थियों से साझा किये और विद्यालय से बहुत कुछ सीखा अपने विचार विद्यार्थियों बताएं। समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थी चंद्रकांत शर्मा, चंद्रकांता मेवाड़ा, प्रीति साहू, गणेश वैष्णव, रिंकू जाट, सोनल नाथ योगी, अंकिता कंवर, प्रीति जाट, ज्योति कुशवाह, संजना जांगिड़, कनक मारू, आदित्य सेन आदि को भामाशाह रफीक मोहम्मद मंसूरी द्वारा 1000 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया। विद्यालय के उत्कृष्ट खिलाड़ी चाहत यादव, सरिता बड़ारिया, हेमंत स्वामी,हर्ष दमामी, आदित्य सेन,राजेंद्र चौधरी इनायत अली, कुलदीप सिंह जोगेंद्र सिंह,योगेंद्र सिंह,युवराज मोठिया, मनीषा जाट, आदि को खेल किट व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम करने वाली 35 विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय के कोषाध्यक्ष मोहम्मद सलीम ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय स्टाफ के अरविन्द लढा, राकेश शर्मा, सुनील धाकड़, श्रीकांत दाधीच, मुकेश सेन, मोनिता आसोपा, निराशा जैन, सरिता शर्मा, कविता दाधीच, विजय लक्ष्मी शर्मा, सरोज शर्मा आदि उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन नीलेश कुमार सिंह ने किया।
गांधी विद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह मनाया आयोजित।

Leave a comment
Leave a comment