
स्कूली विद्यार्थियों ने श्री माधव गौ उपचार केंद्र का किया अवलोकन।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नोबल इंटरनेशनल स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र छात्रा विदाई समारोह पर स्कूल स्टाफ के साथ श्री माधव गौ उपचार केंद्र का अवलोकन किया व गौ माता को हरा चारा और गुड खिलाया तथा छोटे बछड़ो को साथ सभी ने सेल्फी ली, उपचार केंद्र के सदस्य सत्यनारायण प्रजापत ने उपचार केंद्र के बारे में जानकारी दी कि उपचार केंद्र लम्पी महामारी के समय शुरू हुआ ,अब यहां पर आस पास के 40 किलोमीटर क्षेत्र से पीड़ित और घायल गौवंश उपचार के लिए यहां पर लाए जाते है उनका निःशुल्क उपचार किया जाता है, लोग उपचार केंद्र पर अपने मांगलिक कार्यक्रम जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ मनाने आते है। बच्चों ने भी कहा कि अब हम भी अपने परिवार के साथ यहां पर अपना जन्मदिन मनाने आयेंगे। इस दौरान स्कूल प्रशासन के सुभाष बुन्देल, अंकित व्यास, श्रीमती अंकिता वैष्णव, अरविन्द राव, उपचार केन्द्र के सदस्य नवनीत जांगिड़,कुलदीप आचार्य सहित मौजूद थे। उपचार केंद्र के सचिव मुकेश कुमार शर्मा ने सभी का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।