कुएं में मोटरसाइकिल से बांधी मिली लाश।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
निकटवर्ती ग्राम भोजरास के बलवंतपुरा में कुए में शव मिला है, प्रथम दृष्ट्या हत्या का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 दिन पूर्व लापता हुए असलम पिता सुल्तान खान उम्र 44 वर्ष रायला निवासी के घर नही पहुचने पर गुलाबपुरा थाने में एनपीआर दर्ज हुई थी।
असलम रूपाहेली भट्टे पर वेल्डिंग की दुकान चलाता था , जिसकी भोजरास ग्राम पंचायत के बलवंतपुरा में रिश्तेदारी थी, जिस पर वह वहां आया जाया करता था। 12 फरवरी को गुलाबपुरा थाने में परिजनों द्वारा गुमशुदगी दर्ज करवाई गई।
जिस पर परिजनों द्वारा ही तलाश किये जाने पर बलवंतपुरा के एक कुएं में मोटरसाइकिल से बंधा हुआ असलम 44 वर्ष का शव मिला । मामले की जानकारी के उपरांत पुलिस मय जाप्ता के साथ घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर एफएसएल टीम को बुलाया गया व साक्ष्य जुटाए गए । शव को गुलाबपुरा स्थित मोर्चरी में रखवा कर पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के सुपुर्द किया है। परिजन मृतक के भाई ने बलवंतपुरा के 7 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है जिसमें नाबालिक भी सम्मिलित है, का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है।
कुएं में मोटरसाइकिल से बांधी मिली लाश।

Leave a comment
Leave a comment