*शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 55 वे दिन भी अनवरत जारी*
*जिला समाप्त करने के विरोध में क्रमिक अनशन धरने पर पेंशनर समाज शाहपुरा के सदस्य बैठे*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर पेंशनर समाज शाहपुरा के सदस्य रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन किया और शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग का राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया । पेंशनर समाज शाहपुरा के अध्यक्ष बालकृष्ण बीरा सचिव कृपाशंकर शर्मा उपाध्यक्ष चांद खान सुरेश मुंदडा कन्हैयालाल आर्य दुर्गा लाल जोशी मदनलाल छिपा मदनलाल दीक्षित कालूराम खटीक रामस्वरूप खटीक ओम प्रकाश लोहार रतनलाल माली मुमताज खान कायमखानी सुंदरलाल कोली तेजपाल सिंह चौहान शहाबुद्दीन पठान उस्मान गनी रज्जाक मोहम्मद मन हनीफ खान अमीन का निर्मल पटवा दिनेश भट्ट ओमप्रकाश शर्मा रमेश चंद्र ट्रेलर नाहर सिंह लक्ष्मी नारायण शर्मा श्यामलाल गॉड प्रहलाद शर्मा शंकर लाल धाबाई भगतराम कोली रज्जाक मोहम्मद जगदीश चंद्र पारीक लक्ष्मण सिंह राणावत कासिम अली गोपाल लाल पंचोली पदम कुमार जैन उदयलाल छिपा जुगल किशोर गणपत सिंह राणावत फिरोज खान रामवल्लभ धूमस कन्हैया लाल पारीक बंसीलाल छिपा सोमेश्वर व्यास विक्रम सिंह पडियार मोहम्मद हुसैन गोरी महावीर प्रसाद सेन राणा रामस्वरूप कोली भंवर लाल शर्मा रामकिशन कोली रामेश्वर लाल चौहान प्रभात गिरी अरविंद कुमार सुखवाल सहित सैकड़ो सदस्य क्रमिक अनशन धरने बैठे जिनका जिला बचाओ संघर्ष समिति संयोजक रामप्रसाद जाट महासचिव कमलेश मुंडेतिया रामेश्वर सोलंकी संदीप जीनगर हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा पुखराज जोशी संजय गॉड छोटू रंगरेज एवं संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत अधिवक्ता आशीष पालीवाल विवेक दाधीच ताज मोहम्मद ने माला पहना कर स्वागत किया। शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि धरने को पेंशनर समाज शाहपुरा के अध्यक्ष बालकृष्ण बीरा ,सचिव कृपाशंकर शर्मा, राजेंद्र पांडे देवेंद्र बूलिया हाजी कासम मोहम्मद छिपा तेजपाल उपाध्याय सुरेशचंद्र मुंदडा शंकर लाल गुर्जर सूर्य प्रकाश ओझा बालकृष्ण पंचोली राधेश्याम दाधीच कन्हैयालाल आर्य ने संबोधित करते हुए शाहपुर जिले को समाप्त करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सरकार से शाहपुरा को पुणे जिले का दर्जा देने की मांग की तथा आंदोलन मैं अनवरत सहयोग देने का आश्वासन दिया। 26 फरवरी को नगर परिषद शाहपुरा वार्ड नंबर 3 के वार्डवासी रैली निकालकर क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे।