
*भारत के सपूत पंडित चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित की*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा:– भारत की आजादी दीवाने, युवा स्वतंत्रता सेनानी, महान क्रांतिकारी, पंडित चंद्रशेखर आजाद ने स्वतंत्रता संग्राम के समय इतना ऐतिहासिक त्याग ओर कार्य किया की आज भी भारत की जनता उनको भुली नहीं है! प्रयागराज में 27 फरवरी को देश के एक गद्दार राजनेता की मुखबिरी के कारण उन्होंने अंग्रेजो से संघर्ष करते हुए पिस्तौल की अंतिम गोली अपनी कनपटी पर लगाकर अंतिम सांस ली!
पंडित चंद्रशेखर आजाद स्मारक समिति के योगेश आचार्य जानकारी देते बताया की आज पुण्य दिवस पर आज़ाद नगर स्थित, महाप्रज्ञ सर्किल पर बने स्मारक पर सभी उपस्थित बंधुओं ने पुष्पहार पहना कर, दीप प्रज्वलित करके हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की! इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के बद्रीलाल सोमानी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नरेंद्र मिश्रा, घनश्याम खंडेलवाल, कैलाश बिश्नोई, भागीरथ छिपा, रघुनाथ बिश्नोई, कल्पेश मिश्रा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष और पार्षद अनिल सिंह जादौन, पार्षद नरेश जाट, पार्षद पंडित अशोक शर्मा, शिक्षाविद नाथूलाल सेन, शरद कुमार दोसाया, शंकरलाल छिपा ने देश के युवा क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी पंडित चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर अपने विचार रखे और शब्दों द्वारा श्रद्धांजलि दी!