*गुरलाँ टेकरी के बालाजी के फुलेरा दूज पर भजन कीर्तन व सुन्दरकाण्ड कल*
गुरलाँ / सत्यनारायण सेन
गुरलाँ वार्ड दो में स्थित टेकरी के बालाजी मन्दिर में महाराज जयराम दास के सानिध्य में हवन, पूजा, भजन कीर्तन, सुन्दरकाण्ड का आयोजन होगा
पंडित राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि टेकरी के बालाजी गुरलाँ में अभिजीत मुर्हत में फुलेरा दूज के शुभ समय में हवन व पूजा की जाएगी दिन में 1 बजे से 5 बजे तक महिला मंडल द्वारा फाग महोत्सव व भजन कीर्तन का आयोजन होगा सायकल 7 बजे से सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन रखा गया है जिसमें सभी बालाजी के भक्त आमंत्रित हैं