
दूधाधारी गोपाल मंदिर में कान्हा सग फूलों की खेली होली
*मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 18 मार्च
सांगानेरी गेट स्थित दूधाधारी गोपाल जी के मंदिर में फागोत्सव मनाया गया।। राधे कृष्ण के संग फूलों की होली खेली गई।।कार्यक्रम में ठाकुर जी की आकर्षक झांकी सजाई गई। कार्यक्रम में राधा कृष्ण बने कलाकार की जोड़ी आकर्षण का केंद्र रही। भजन गायक सुधीर पारीक के मधुर भजनों में सभी ने गुलाब के फूलों की बौछार के साथ झूम के नृत्य किया, ठाकुर जी को भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया।। मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में सुमित्रा भदादा, पूनम पोरवाल, रानू राठी, रश्मि कोगटा, नेहा तोषनीवाल, खुशबू अटल, पूजा दरक, कौशल्या समदानी, अंकिता मारोठिया आदि उपस्थित थे।।