इंस्टाग्राम की दोस्ती में लुटवाई अस्मत भीलवाड़ा जिले की महिला नसीराबाद मिलने गई प्रेमी से तो हुई बलात्कार की शिकार पति ने दी हिम्मत तो मामला दर्ज कराया
भीलवाड़ा मोबाइल की दोस्ती एक महिला के लिए जीवन भर का कलंक बन गई सोशल मीडिया के मित्र से मिलने नसीराबाद गई तो जबरन उसने अपनी हवस का शिकार बना डाला। विवाहिता ने आरोप लगाया कि कुछ समय पूर्व बिजयनगर निवासी युवक से उसकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। कुछ समय इंस्टाग्राम पर बात करने के बाद आरोपी ने उससे मिलकर साथ बैठकर बात करने के लिए नसीराबाद बुलाया। जिस पर वह अपने पीहर से नसीराबाद हाईवे पर आ गई। जहां पर आरोपी बाइक लेकर आया। जहां उन्होंने कुछ देर हाईवे पर रूककर बातचीत की। इसके बाद आरोपी उसे बहला फुसलाकर अपने साथ नसीराबाद हाईवे स्थित एक होटल पर ले गया। जहां आरोपी ने उसकी इच्छा के विरूद्ध उसके साथ दो बार बलात्कार किया। इसके बाद वह बस में बैठकर अपने पीहर आ गई। डर के मारे उसने पीहर वालों को बलात्कार की बात नहीं बताई और आरोपी को उसने कई बार फोन किए लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।