अंतर्राष्ट्रीय फूलडोल मेले में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन,
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141
शाहपुरा : आज दिनांक 15 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय फूलडोल मेले के तहत नगर परिषद सभागार में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 15 वर्ष से कम एवं 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती राजी देवी धाकड़, श्रीमती रचना मिश्रा, श्रीमती चंचल बैली एवं श्रीमती पूजा कोली रहीं। 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम पुरस्कार (₹3100) अंजली, द्वितीय पुरस्कार (₹2100 ) इशिता लक्षकार और तृतीय पुरस्कार (₹1100) लक्षिता महावर ने जीता, जबकि 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम पुरस्कार (₹3100) सोनाली ठठेरा, द्वितीय पुरस्कार (₹2100) कोमल माली और तृतीय पुरस्कार (₹1100) उर्मिला सेन को मिला। प्रतियोगिता का समापन सभापति महोदय की उपस्थिति में हुआ, जिन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना की ।