पुलिस टीम द्वारा विधार्थियो को सुरक्षा व सतर्कता अभियान के तहत जानकारी दी।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
स्थानीय पुलिस विभाग द्वारा विशेष जागरूकता एवं सतर्कता अभियान के तहत विधार्थियो को जानकारियां दी। कार्यवाहक संस्था प्रधान श्रीमती सुशीला चौधरी ने बताया की महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जूना गुलाबपुरा में स्थानीय विभाग की कालिका पेट्रोलिंग पार्टी ने छात्र-छात्राओं के सुरक्षा संबंधी विशेष जानकारी श्रीमती ममता गुर्जर एवं संजना चौधरी कांस्टेबल के द्वारा दी गई। साथ ही हेड कांस्टेबल सतपाल सिंह एवं कांस्टेबल अजय सिंह ने भी विद्यार्थियों को क्या करना है क्या नहीं करना है और कैसे सुरक्षित रह सकते हैं उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा 112 नंबर की गाड़ी के बारे में भी बच्चों को बताया। सतर्कता और विशेष अभियान के तहत कांस्टेबल ममता गुर्जर ने छात्रों को अपनी सुरक्षा कैसे करें इसके बारे में विशेष टिप्स दिए । संजना चौधरी ने सभी विद्यार्थियों को राज को सिटिजन एप डाउनलोड करने हेतु कहा। इस ऐप के माध्यम से नीड हेल्प में जाकर आप हमारी टीम के द्वारा विशेष मदद प्राप्त कर सकते हैं। विद्यालय की श्रीमती लीना चौधरी द्वारा भी बच्चों को वर्तमान में हो रही घटनाओं से सतर्क रहने के लिए कहा है । किसी भी अनजान लोगों से ना बात करें ना उनसे किसी प्रकार के सामग्री का आदान प्रदान करे और अगर आप लोगों के साथ कोई घटना घटित होती है तो आप तुरंत विद्यालय में अपने शिक्षक एवं घर पर माता-पिता को जरूर बताएं। ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई अंत में श्रीमती सुनीता पंचारिया द्वारा पुलिस विभाग द्वारा आई टीम का विद्यार्थियों को सुरक्षा और सतर्कता के बारे में जो जानकारी दी गई उसके लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय के विनोद त्रिपाठी, लोकेश योगी, मूलचंद कुमावत, प्रहल तेली, सुरेश, श्रीमती सुमन शर्मा, नीरजा भाटी, शीला जाट सहित मौजूद थे।
पुलिस टीम द्वारा विधार्थियो को सुरक्षा व सतर्कता अभियान के तहत जानकारी दी।

Leave a comment
Leave a comment