श्री बालाजी महिला मंडल ने मनाया फागोत्सव ।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर बालाजी चौक में गुरुवार को स्थापित श्री राधे कृष्ण भगवान के संग बालाजी महिला मंडल द्वारा फागोत्सव विभिन्न तरीकों से मनाया गया। महिलाएं भगवान के भजन कीर्तन गाए हैं, जिसमें होली के गीत भी शामिल है, फागोत्सव हर्षौल्लास के साथ मनाया गया, मंजू पोरवाल मधुर आवाज में भजनों की प्रस्तुति देकर पूरा माहौल संगीत में बना दिया है, उनके शानदार भजनों पर मौजूद सभी महिलाएं झूम उठी व जमकर भगवान के संग फूलों से होली खेली गयी। अंत में श्री राधे कृष्ण भगवान की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया है। इस अवसर पर रुक्मण बंसल, सीता राठी, वंदना व्यास, पुष्पा कास्ट, सीता तोषनीवाल सहित बालाजी महिला मंडल की महिलाएं मौजूद थी।
श्री बालाजी महिला मंडल ने मनाया फागोत्सव ।

Leave a comment
Leave a comment