गौसेवा प्रमुख ने श्री माधव गौ उपचार केन्द्र का किया अवलोकन।
≠===
गुलाबपुरा ( रामकिशन वैष्णव) श्री माधव गौ उपचार केंद्र पर अखिल भारतीय सह गौ सेवा प्रमुख नवल किशोर ने अवलोकन कर केंद्र की गतिविधियों की जानकारी लेकर सराहना करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए कि गौ चिकित्सा में आर्युवेदिक सामग्री का अधिकतम प्रयोग हो ।
भारत विकास परिषद के प्रांतीय अधिकारी किशोर राजपाल ने गौ उपचार केंद्र की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जन सहयोग और साप्ताहिक हनुमान चालीसा के माध्यम से गौ वंश की सेवा की जा रही है। एडवोकेट गोपाल वैष्णव ने बताया कि गौ सेवा से प्रेरित हो केंद्र पर जन्म दिवस,वैवाहिक वर्षगांठ और स्वर्गीय परिजनों की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है । गौ भक्तों ने भगवा दुपट्टा पहनाकर अखिल भारतीय गौ सेवा सह संयोजक नवल किशोर का स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रांत गौ सेवा संयोजक भंवर लाल , विभाग गौ सेवा संयोजक घासीराम जाट, सह जिला कार्यवाह महावीर सुथार, कमल शर्मा,गोविंद राम लोहार, नवनीत जांगिड़ ,सुरेश शर्मा , सुमित कुमार, भारत विकास परिषद् शाखा अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी, राजप्रताप,और रतन लाल काबरा सहित गौ भक्त मौजूद थे।
गौसेवा प्रमुख ने श्री माधव गौ उपचार केन्द्र का किया अवलोकन। ≠===

Leave a comment
Leave a comment