*_’दुनिया को पता है, आतंकवाद का अड्डा कहां है’, ट्रेन हाइजैक की मामले पर भारत ने की पाकिस्तान की बोलती बंद_*
नईदिल्ली। बलूचिस्तान में हुई जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाइजैकिंग का पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया है। इसके बाद भारत ने बयान जारी करते हुए निराधार आरोपों को खारिज करते हुए पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी। भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को अपनी आंतरिक समस्याओं की ओर देखने की सलाह दी। ‘पूरी दुनिया जानती है आतंकवाद का अड्डा कहां है’
पाकिस्तान के आरोपों का करारा जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि आतंकवाद का केंद्र कौन है। भारत ने पाकिस्तान को नसीहत दी कि वह दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपनी आंतरिक समस्याओं और विफलताओं पर ध्यान दे। MEA ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को अपनी नाकामियों का ठीकरा भारत पर फोड़ने की पुरानी आदत से बाज आना चाहिए।
पाकिस्तान ने क्या कहा था
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश कार्यालय में प्रवक्ता शफकत अली ने दावा करते हुए कहा कि जाफर एक्सप्रेस पर हमले में शामिल विद्रोही अफगानिस्तान में अपने सरगनाओं के संपर्क में थे। उन्होंने कहा कि पूरी घटना के दौरान आतंकवादी अफगानिस्तान स्थित योजनाकारों के साथ सीधे संपर्क में थे।
BLA से अपनी जमीन का इस्तेमाल करने से मना करे’
प्रवक्ता शफकत अली ने कहा कि अफगानिस्तान से पाकिस्तान ने बार-बार कहा कि वह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी को पाकिस्तान के खिलाफ हमले करने के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल करने से मना करे। उन्होंने कहा कि हम अफगानिस्तान से आग्रह करते हैं कि वह आतंकवाद के इस निंदनीय कृत्य के अपराधियों, आयोजकों, वित्तपोषकों को जवाबदेह ठहराए।
भारत पर लगाया था यह आरोप
शफकत अली ने कहा कि भारत अपने पड़ोसी देशों को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा भारतीय मीडिया बीएलए का महिमामंडन कर रहा है, जो अपने आप में, कुछ मायनों में, भले ही आधिकारिक तौर पर न हो, भारतीय नीति को दर्शाता है।
जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को किया हाईजैक
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 11 मार्च को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया। यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन क्वेटा से पेशावर की ओर जा रही थी। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA), एक अलगाववादी संगठन, ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। हमलावरों ने ट्रेन को रोककर सैकड़ों यात्रियों को बंधक बना लिया। ट्रेन में 400 से ज्यादा थे।