बनेड़ा में शुभ मुहूर्त में विधि विधान के साथ हुआ होलिका दहन,
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) होली के पावन पर्व पर कस्बे में अनेक स्थानों पर शुभ मुहूर्त में विधि विधान के साथ होलिका दहन किया गया । इस वर्ष भद्र होने के कारण है रात्रि 11:30 बजे होलिका दहन किया गया हालांकि कस्बे वासी शाम 7:15 बजे बाद ही शीतला माता चौक स्थित होलिका दहन के स्थान पर आना शुरू हो गए और 11:30 बजे तक भजनों और संगीत का भरपूर आनंद लिया ।
होलिका दहन से पहले आकर्षक रंगोली द्वारा युवाओं ने होली को सजाया । इस बार रंगोली में विजयनगर और भीलवाड़ा में हुई लव जिहाद जैसी शर्मनाक घटनाओं को भी दर्शाया गया और सचेत रहने की अपील की गई ।
वहीं परंपरा अनुसार लोगों ने गोबर के बने बड़बुलिया भी होलिका दहन में डालें और गेहूं की नई बाली को भी होलिका दहन की अग्नि से सेंका गया ।
अनेक लोग होलिका दहन की अग्नि के अंगारे को भी घर ले जाते हैं और अपने चूल्हे में डालते हैं, ऐसी मान्यता है कि इसी अग्नि से पूरे साल भर चूल्हा जलाते हैं । साथ ही इस अग्नि से घर में धूप ध्यान भी किया जाता हैं । होलिका दहन के पश्चात सभी लोगों ने एक दूसरे को होली की बधाई देकर रामा-श्यामा किया ।
शीतला माता चौक के साथ ही और अनेक जगह भी होलिका दहन किया गया । छोटे बच्चों, महिलाओं और युवाओं में होलिका दहन को लेकर काफी उत्साह दिखा । कस्बे के बड़े बुजुर्गों ने परंपरा अनुसार विधि विधान के साथ होलिका दहन कराया । इस दौरान अनेक कस्बा वासी उपस्थित रहें ।