राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय राजस्थान दिवस का आयोजन।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) एमजी विद्यालय जूना गुलाबपुरा में राजस्थान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की बहुत ही शानदार प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम पेश किया गया, नन्हे मुन्ने बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रभारी श्रीमती सुनीता पंचारिया ने राजस्थान के इतिहास सांस्कृतिक एवं परंपराओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्राध्यापक श्रीमती सुमन शर्मा द्वारा शानदार राजस्थानी गीत मायड़ थारो पूत कठे गीत की शानदार प्रस्तुति दी गई। तनु रोशनी अर्चना सोनू देवराज आदि बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।। इस अवसर पर विद्यालय के विनोद कुमार त्रिपाठी, तुलसीराम टेलर, लोकेश योगी, प्रहलाद तेली, योगेश कौशिक, अशोक रेगर ,सुरेश मुणोत, योगेश, लीना चौधरी, नीरजा भाटी, शीला जाट, पुष्पा जोशी आदि स्टाफ साथी मौजूद थे। कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुशीला चौधरी द्वारा राजस्थान दिवस के उपलक्ष में हुए इस शानदार आयोजन के लिए सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ साथियों को धन्यवाद दिया साथ ही राजस्थान दिवस की स्थपना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। सांस्कृतिक प्रभारी सुनीता पंचारिया ने बताया कि इस राजस्थान दिवस मनाने का उद्देश्य राजस्थानी के इतिहास एवं सांस्कृतिक महत्व को प्रदर्शित करना है। विद्यार्थी एवं स्टाफ राजस्थानी वेशभूषा में विद्यालय पहुंचे। राजस्थानी वेशभूषा वाले छात्र-छात्राओं का केट वॉक करवाया गया।
राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय राजस्थान दिवस का आयोजन।

Leave a comment
Leave a comment