महुआ में राजस्थान दिवस पर विशेष उत्सव का आयोजन छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां।
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ कस्बे में स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय महुआ में राजस्थान दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर चलकर भाग लिया।इस अवसर पर विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य अनीता रजवानिया ने विद्यार्थियों को राजस्थान के इतिहास कला सांस्कृतिक लोक परंपरा लोक देवता पुरातत्व धरोहर भौगोलिक विशेषताएं और विरासत स्थलों पर विस्तार से जानकारी दी राजस्थान दिवस के महत्व उसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि सहित रियासतों को एकीकृत करने की प्रक्रिया और स्वतंत्रता के बाद राजस्थान के निर्माण पर चर्चा की गई इस मौके पर छात्र छात्राओं सहित विद्यालय स्टाफ के भरत सेन प्रभु लाल धाकड़ अर्जुन लाल धाकड़ शिल्पा चौहान दिनेश कंवर सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।