स्व.गांगटानी के नेत्रदान महादान से दो को मिलेगी रोशनी।
====
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर के शास्त्री कॉलोनी निवासी प्रीतम दास गांगटानी (गुरुनानक होटल हाइवे वाले बिजयनगर) का आकस्मिक निधन होने पर सिंधी नवयुवक मंडल और पर्यावरण मित्र मंडल की प्रेरणा से परिजनों की सहमति से नेत्रदान का पुनीत कार्य किया गया, जिससे दो लोगों को जीवन में रोशनी देखने को मिलेगी । नेत्रदान आई बैंक सोसायटी अजमेर के चिकित्सकों द्वारा नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण की गई।इस दौरान परिजन चेतनदास , गांगटानी,मोहनदास गांगटानी, सुरेश गांगटानी, नारी गांगटानी , पदम गांगटानी व मण्डल सदस्य मौजूद थे।
स्व.गांगटानी के नेत्रदान महादान से दो को मिलेगी रोशनी।

Leave a comment
Leave a comment