भारत विकास परिषद् ने मनाया नवसंवत्सर पर्व।
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा द्वारा नव संवत्सर पर्व धूमधाम से मनाया गया। रविवार प्रातः से ही गुलाबपुरा, हुरडा, जिंक कॉलोनी व आगूचा में शुभकामना संदेश मंगल तिलक सहित नीम कोपल, मिश्री, काली मिर्च का परंपरागत प्रसाद वितरित किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों में उपखंड अधिकारी रोहित कुमार चौहान व पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह को उनके निवास स्थान पर पहुंचकर शुभकामना संदेश दिया । नव वर्ष संबंधित कर पत्रक वितरण किए गए । गुलाबपुरा में अध्यक्ष संपत व्यास के नेतृत्व में किशोर राजपाल ,शिव प्रसाद डाड,देवा लाल लखारा ,सचिन दिनेश छतवानी ,रमेश सोनी, महिला प्रमुख मुन्नी देवी जागेटिया, ज्योति दिनवानी , सुनीता पंचारिया, महादेव मूंदड़ा ,सागर नवाल ,सूरज करण लड्ढा व हुरडा में मंजू देवी लखारा , रतन लाल लखारा एवं आगूचा में कन्हैया लाल सोनी, सांवर लाल बैरवा तथा जिंक कॉलोनी में पिंकी शर्मा, सोनिया शर्मा,पूजा वर्मा, इंदिरा जैन, सुरेश जैन कमलेश जोशी,अरुणा जोशी आदि ने नागरिकों को मंगल तिलक लगा शुभकामनाएं प्रेषित की एवं मूक पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था हेतु परिंडा वितरण का शुभारंभ किया गया।