*रविवार को चांद के दीदार के बाद आज बनेड़ा में धूमधाम से मनाई जा रही है ईद,*
द वॉयस ऑफ राजस्थान न्यूज़ बनेड़ा
-परमेश्वर दमामी
बनेड़ा क्षैत्र में ईद बड़ी धूमधाम के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। समाजसेवी मुर्शीद खान ने बताया कि इस दिन मुस्लिम धर्म के लोग आपस में गले मिल कर एक दूसरे को ईद की बधाई दे रहे हैं।
रविवार को , ईद का चांद नजर आते ही हर मुसलमान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रमजान के पूरे महीने रोजे रखने और अल्लाह की इबादत करने के बाद जब ईद का ऐलान हुआ तो , तो हर कोई जश्न मनाने के लिए तैयार हो गया। लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहें हैं, नए कपड़े पहने हुए हैं, और घरों में खास पकवान बनाए जा रहे हैं
*ईद पर खास तैयारियां*
ईद से पहले ही बाजारों में रौनक बढ़ जाती है। लोग नए कपड़े खरीदते हैं, घरों की सफाई करते हैं और ईद की नमाज की तैयारी करते हैं। सुबह-सुबह नहाकर साफ कपड़े पहने जाते हैं, इत्र लगाया जाता है और फिर मस्जिदों में नमाज अदा की जाती है। नमाज के बाद एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी जाती है खान ने बताया कि ।यह त्योहार आपसी भाईचारा अमन का त्योहार है ईदगाह में मुस्लिम भाइयो ने देश की उन्नति व भाईचारे की दुआ मांगी ।वही पुलिस प्रशासन की ओर से थानाप्रभारी मुलचंद वर्मा मय जाप्ता अपनी टीम के साथ क़स्बे में शांति पूर्ण व्यवस्था के लिए मौजूद रहे ।