बनेड़ा में ईद उल फितर के अवसर पर की नमाज अदा
बनेड़ा ( केके भण्डारी )
कस्बे में सोमवार को जुलूस के रूप में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहर काजी के साथ में मुख्य बाजार से होते हुए ईदगाह पर पहुंचे । जहां शहर काजी फुरकान अहमद ने ईद उल फितर की नमाज अदा कराई । नमाज के बाद आम मुस्लिम समुदाय की ओर से बनेड़ा शहर काजी फुरकान अहमद का माला व साफा बंधवाकर स्वागत अभिनंदन किया गया ।
उसके बाद शहर काजी ने देश में अमन चैन, खुशहाली के लिए दुआ मांगी । एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी ।
इस रमजान के पवित्र महीने में पूरे एक माह रोजे रखते हैं और खुदा की इबादत करने वाले लोगों के लिए इस त्योहार का विशेष महत्व रहता है ।
बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा भी जाप्ते के साथ मौजूद रहे ।