*शाहपुरा के मोहम्मद रज़ा खान की कप्तानी में राजस्थान की 12 सदस्ययी बास्केटबॉल टीम पहुंची तमिलनाडु*
*_9 से16अप्रेल तक पॉन्डिचेरी के राजीवगांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगी 40वीं युथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता_*
_राजस्थान (8/4/25)_
डिफेंडिंग चैंपियन राजस्थान की 12 सदस्ययी युथ बास्केटबॉल टीम मोहम्मद रज़ा खान के नेतृत्व में आज तमिलनाडु पहुंच गई है, साथ मे 12 सदस्ययी महिला टीम भी है। ये टीमें पॉन्डिचेरी के राजीवगांधी इंडोर स्टेडियम में 9 अप्रेल से 16 अप्रैल तक आयोजित होने वाली 40वीं युथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी, मोहम्मद रज़ा के प्रशिक्षक श्री राकेश वोशनोई जैसलमेर कोच के रूप में युथ महिला व पुरुष टीमों का मार्गदर्शन करने के लिए उनके साथ उपलब्ध रहेंगे।
विगत दो वर्षों से राजस्थान के युवाओं ने इस खिताब पर अपना कब्ज़ा जमाया हुआ है, गतवर्ष हुई 39वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शाहपुरा के मोहम्मद रज़ा खान का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा था। अब इस सत्र 2025 के युथ टूर्नामेंट में मोहम्मद रज़ा खान कप्तान के रूप में राजस्थान टीम का नेतृत्व करेंगे। हाल ही में डीडवाना में आयोजित हुए 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पश्च्यात दौनों टीमें पॉन्डिचेरी पहुंच चुकी हैं, रज़ा खान और उनके कोच श्री विश्नोई का कहना है कि उनका टारगेट 2025 में पुनः खिताब जीत कर, जीत की हैट्रिक बनाकर भारत मे राजस्थान की पहचान बास्केटबॉल चैंपियन के रूप में स्थापित करना है, विश्नोई ने कहा है कि इसके लिए लड़कों ने जी तोड़ मेहनत की है और विशेष रणनीति के अनुरूप हमारे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। 40वीं राष्ट्रीय युथ चैंपियनशिप 2025 में भाग लेने वाले राजस्थान के लड़कों की टीम इस प्रकार है:-
मोहम्मद राजा खान (कप्तान), अभिषेक चौधरी, जयवीर सिंह, वशिष्ठ शर्मा, रजनीश कुमार, आदित्य कुमार, इरफान, अरमान, भानु प्रताप, हर्षित, शिवांश एवं शुभम।
शाहपुरा वासियों के लिए ये अभिमान का विषय है कि शाहपुरा के मूलनिवासी मोहम्मद रज़ा खान राजस्थान यूथ बास्केटबॉल टीम की कप्तानी करने वाले एकमात्र युवा हैं, सभी बास्केटबॉल प्रेमी, खिलाड़ी,प्रशिक्षक, संबंधी एवं शाहपुरा वासी रज़ा खान के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं और सभी आशा करते हैं कि वे देश विदेश में अपनी सरजमीन शाहपुरा का नाम रोशन करेंगे ।